भुंतरः 247 ग्राम चरस की खेप के साथ दियार चौक के पास पुलिस ने कुटीआगे इलाके में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह टीम के साथ गश्त पर थे, इस दौरान आरोपी को शक के आधार पर रोकर पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से चरस की खेप बरामद हुई। तोलने पर चरस की यह खेप 247 ग्राम पाई गई। आरोपी की पहचान सर्वदयाल निवासी हवाई कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


Add a comment