हरोली में भरे जाएंगे आंगनवाड़ी वर्कर के 8 और हेल्पर के 15 रिक्त पद

हरोली में भरे जाएंगे आंगनवाड़ी वर्कर के 8 और हेल्पर के 15 रिक्त पद हरोली में भरे जाएंगे आंगनवाड़ी वर्कर के 8 और हेल्पर के 15 रिक्त पद

16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

ऊना/ सुशील पंडित : बाल विकास परियोजना हरोली के तहत आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के लिए आवेदन 16 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं। सीडीपीओ हरोली पूनम चौहान ने बताया कि अभ्यर्थी अपने आवेदन सादे कागज पर भर के 16 अगस्त सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय हरोली में जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हरोली में आंगनबाड़ी वर्करों के 8 और हेल्परों के 15 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र अप्पर पालकवाह, अटावा मुहल्ला पंडोगा, हरिजन बस्ती खडड-1, सलोह महादेव -1, कांगड़ हार, उपरलीपाली, बाथड़ी-1 और लोहर मोहल्ला बीटन में एक-एक पद आंगनवाडी वर्करों का भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र क्यार मुहल्ला, नंगल कलां वर्तमान, संतोषगढ़ के वार्ड नं 4, वार्ड नं 2, वार्ड नं 7, 8 व 9, बालीवाल, माकोड़गढ़ कुम्हार कवीरपंथी मुहल्ला, लोहार बस्ती बढे़ड़ा, भाई दा मोड़, होशियारपुर रोड खड्ड, भरवाल मुहल्ला ललड़ी, नंगल खुर्द वर्तमान, कुंगड़त वर्तमान, जैजों मोड व शिव मंदिर सलोह में सहायिकाओं का एक-एक पद भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी हरोली के दूरभाष नम्बर 01975-292563 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त पूनम चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत सलोह के आंगनबाड़ी केंद्र शिव मंदिर सलोह में आंगनबाड़ी वर्कर का एक पद 12वीं पास आंगनबाड़ी सहायिका में से पदोन्नति आधार पर भरा जाएगा।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *