हिमाचल प्रदेश : हिमाचल के सोलन के जंगल में लगी भीषण आग पिछले तीन दिन से लगातार जारी है। उठ रहे धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आग बुझान की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह मुश्किल है। भीषण गर्मी ने हिमाचल प्रदेश की ठंडे वातावरण को भी नहीं बख्शा।
प्रशासन की ओर से लगातार आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल है। आग से काफी पेड़-पौधे जलने से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। वहीं फायर टेंडर भी अपने काम पर लगे हैं, लेकिन इसे काबू में ला पाना मुश्किल हो रहा है।