अब मेच्यौर स्टुडेंट को बनाया जाएगा निक्षय मित्र
बद्दी/सचिन बैंसल: स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी को लेकर कालूझिडा में विवि के विद्यार्थियों के साथ एक जागरूकता रैली निकाली। विवि के विद्यार्थियों ने परिसर में रैली निकाल कर लोगों को टीबी को लेकर जागरूक किया। विद्यार्थियों ने टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे से विवि परिसर गुंज उठा।
इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए बीएमओ डॉ. अनिल आरोड़ा ने विद्यार्थियों को टीबी के लक्ष्ण व इसके बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार खांसी होना, खांसी के साथ खून आना। हल्का बुखार रहना, भूख न लगना व वजन कम होना इसके लक्षण है। बद्दी स्वास्थ्य खंड में 800 के करीब टीबी के रोगी है। अब कालेज व अन्य संस्थानों के मैच्योर विद्यार्थियों को भी निक्षय मित्र बनाने का कार्य चल रहा है। अभी तक पंचायतो में सौ से अधिक निक्षण मित्र बनाए गए है।
उन्होंने बताया कि बद्दी की फार्मा कंपनी डॉ. रैड्डी हर माह टीबी रोगियों के लिए कीट देती है। अभी तक उनके पास 1125 कीट है। वह बद्दी खंड के टीबी रोगियों को देने के बाद जिले के रोगियों को भी भेजी जा रहे है। विभाग के फील्ड स्टाफ ने एक साल के भीतर 30 हजार लोगों का पंजीकरण कर उनके जांच की गई है। विभाग ने 2 हजार से अधिक लोगों को हैंड एक्सरे करके उनकी जांच की है। इस अवसर पर डॉ. अशीष व अंजना ने यौन रोगों के बारे में बच्चों को जागरूक किया। इस मौके पर विवि के वीसी, एचओडी, डॉ. राजेश, डॉ. अशोक, टीबी सुपरवाईजर प्रवीण भी उपिस्थत रहे।