ऊना/ सुशील पंडित: एसआईयू टीम ने ऊना शहर में कन्फैक्शनरी की दुकान से 11.44 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो युवकों को काबू किया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ऊना शहर के गुरसर मोहल्ला ऊना में केन्फेक्शनरी की दुकान से 11.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। आरोपित युवकों को तुरंत प्रभाव से काबू कर लिया गया।आरोपित युवकों की पहचान राजेश कुमार पुत्र शांति स्वरुप निवासी गुरसर मौहल्ला व दविन्द्र राणा निवासी गांव बसदेहड़ा के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
