हिमाचलः मैहतपुर बसदेहड़ा में एक्टिवा सवार तीन लड़कों ने एक डॉक्टर पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। डाक्टर की पहचान धीरज के रूप में हुई है। जिसके सिर पर 47 टांके लगे है। डाक्टर धीरज ने बताया कि वह रात को घर पर थे, इस दौरान खाना खा रहे थे। उन्हें किसी मरीज के घर पर इंजेक्शन लगाने जाना था। बाहर से अचानक ऊंची-ऊंची अवाजें आने लगी। तुरंत बेटा बाहर की ओर गया तो देखा कि तीन युवक झगड़ा कर रहे थे। इतने में वह उनके पास गया और उन्हें समझाया कि यहां शौर मत मचाओ।
इतने में तीनों ने कोई भी मेरी बात नहीं सुनी और हमला कर दिया। उनके पास तेजधार हथियार थे। आरोपियों ने सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मेरे रिश्तेदारों ने मुझे अस्पताल दाखिल करवाया, यहां सिर पर 47 के करीब टांगे लगे है। डाक्टर ने बताया कि युवक वार्ड नंबर-9 के है तीनों ने नशा किया हुआ था।
दूसरी तरफ आकाश भारद्वाज ने बताया कि वह घर पर था। इतने में साहिल राणा उसके घर पर आया, और बाहर बुलाने लगा। जब उसने पूछा कि क्या बात है तो वह उसे जबरदस्ती उठाकर अपनी एक्टिवा के पास ले गया, जहां 2 लड़के और खड़े थे। बहसबाजी के दौरान शौर मचा तो आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए। इतने में डाक्टर साहब भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने उसे छुड़वाना चाहा तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आकाश भारद्वाज ने बताया कि साहिल राणा उसका भाई रमनी राणा और अनमोल ने हमला किया है। आकाश ने बताया कि इलाके में नशा बढ़ता जा रहा है। पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।