ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के पुलिस मुलाजिमों ने यातायात चैकिंग के दौरान 48 बोतल देसी शराब पकड़ी और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गांव बसोली में नाकाबंदी कर रखी थी इस दौरान गाड़ीयों की चैकिंग की जा रही थी।
चैकिंग के दौरान गाड़ी संख्या (एचपी -62 वी-0660) को जांच के लिए रोका तो गाड़ी में लदी 48 बोतलें शराब देसी मार्का VRV संतरा बरामद की गई। वहीं पुलिस ने गाड़ी चालक अनिल कुमार पुत्र राम दास निवासी गांव त्यार डा0 खुरवाईं तह0 बंगाणा के विरुद्ध एचपी एक्साइज एक्ट के तहत थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
