ऊना/सुशील पंडित: बीती देर शाम दवेन्द्र जसवाल अन्वेषणाधिकारी थाना मैहतपुर पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर रेलवे फाटक रायपुर सहोडां मौजूद थे तो हरमीत सिंह निवासी गांव बसदेहडा के कब्जे से 550/- रुपये के करंसी नोट व पर्ची दडा सट्टा बरामद हुई । जिस पर पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।