ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना वंगाणा के मुलाजिमों ने एक युवक को 2.62 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना वंगाणा के मुलाजिमों ने वंगाणा में नाकाबंदी कर रखी थी और यातायात चैकिंग कर रहे थे, चैकिंग के दौरान एक युवक को जांच के लिए रोका तो शक के आधार पर तलाशी लेने पर 2.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपित युवक की पहचान पंकज कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव करवाईं डाकघर बणी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।वहीं पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना वंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।