ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली की पंडोगा चौकी के मुलाजिमों ने सलोह गांव में एक युवक को 1.66 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया और आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम पुलिस चौकी पंडोगा के एएसआई चैन सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित यातायात चैकिंग के लिए सलोह चौक के पास मौजूद थे ।तो चैकिंग के दौरान एक एक्टिवा स्कूटी संख्या ( एचपी 72 वी 6146) सवार युवक को जांच के लिए रोका।शक के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर 1.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक को तुरंत प्रभाव से काबू कर लिया गया।
आरोपित युवक की पहचान सतनाम सिंह उर्फ हित्तू (28)पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी गांव भदसाली हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।