एसडीएम ने अधिनियम को धरातल पर लागू करने पर दिए निर्देश
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के एसडीएम विवेक महाजन की अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। झाड़माजरी में बीबीएनआईए के हाल में आयोजित बैठक में एसडीएम विवेक महाजन ने स्पष्ट किया कि यह कोई सामान्य बैठक नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक अधिनियम को धरातल पर लाने की दिशा में एक ठोस कदम है। यहअधिनियम 2006 में बनाया गया था, परंतु अभी तक पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है, जो अत्यंत चिंता का विषय है।
उन्होंने सभी अधिकारियों से इसे मिशन मोड में लेकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड स्तर पर जाकर ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें और अधिनियम की भावना के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने इस कार्य के लिए 90 दिनों की समयसीमा निर्धारित की गई है। इस अवधि के भीतर सभी ग्राम पंचायतों में वन अधिकार समितियों का गठन कर लिया जाए तथा अधिनियम को लागू करने की प्रक्रिया को गति प्रदान की जाए। अंत में, उन्होंने सभी अधिकारियों से इस दिशा में सजग एवं समर्पित प्रयास करने का आग्रह किया, ताकि वन क्षेत्रों में रह रहे पात्र नागरिकों को उनका अधिकार समय पर प्राप्त हो सके।
बैठक का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी पट्टा द्वारा स्वागत भाषण से किया गया। खंड विकास अधिकारी नालागढ़ नीयोन शर्मा ने वन अधिकार अधिनियम, 2006 पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई जिसमें अधिनियम का अवलोकन इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक पहलें, दावों की प्रक्रिया एवं मुहाल सभा, एफआरसी और एसडीएलसी की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला गया। उपमंडल बद्दी क्षेत्र की सभी मुहालों में एफआरसी के गठन की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। एसडीएम ने 90 दिनों की समयसीमा निर्धारित की, जिसके अंतर्गत सभी पंचायत सचिवों की निगरानी में संबंधित बीडीओ को बैठके आयोजित कर एफआरसी का गठन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए की पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों को उनके वन अधिकारों की जानकारी देने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। सभी हितधारकों को कार्यान्वयन के लिए जरूरी चेकलिस्ट से अवगत करवाया गया। अंत में तहसीलदार सतिंदरजीत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस बैठक में तहसीलदार सतिंदरजीत, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ नीयोन शर्मा, खंड विकास अधिकारी पट्टा कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार कृष्णगढ़, सहायक वन संरक्षक मुकेश शर्मा, क्षेत्र वन अधिकारी करतार सिंह नेगी, कानूनगो धर्मपाल, नवीन कौशल, अरुण कुमार, अधीक्षक निर्मल शर्मा व कानूनगो हेमती, सभी पंचायतों के पंचायत सचिव एवं पटवारीगण उपस्थित रहे।