वर्धमान चौक से यूनिकेंप चौक तक की सफाई
लोगों को जागरूक करने के लिए चिपकाए पोस्टर
बद्दी/सचिन बैंसल:जेबीआर कंपनी ने बुधवार को बद्दी में सफाई अभियान चलाया। यह अभियान वर्धमान चौक से शुरू होकर यूनिकैंप चौक तक गया। इस दौरान कंपनी के सफाई कर्मचारियों ने सड़क के दोनों ओर से कचरा उठाया और साथ चल रहे ट्रैक्टर में भरा गया। कंपनी की ओर से जगह पोस्टर चिपकाए गए जिसमें लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया गया। खुले में कचरा डालने वालों को चेतावनी भी दी गई जिसमें कहा गया कि अगर खुले में कचरा डालते हुए कोई पकड़ा गया तो उसे पांच सौ से लेकर एक हजार तक का जुर्माना होगा।
इस मौके पर निगम की आयुक्त सोनाक्षी तोमरन ने कहा कि अगर किसी को सफाई को लकेर कोई शिकायत हो तो उसके लिए एक नंबर 18002020470 को जनरेट किया गया है। इस नंबर पर शिकायत मिलते ही सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने गीला व सूखा कचरा अलग रखने को कहा गया। घर से निकलने वाले कचरे को घर में रखने को कहा गया। सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कचरा उठाएंगे।