पंजाब रेजिमेंट में है कार्यरत युवक
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के थाना बंगाणा के अर्न्तगत राकेश कुमार पुत्र ध्यान चन्द गाँव सनहाल तहसील बंगाणा जिला ऊना से 1.67 ग्राम चिट्टा गाँव सनहाल में सड़क किनारे से पकड़ा। आरोपित पंजाब रेजिमेंट अमृतसर मे कार्यरत है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मे मुक्द्दमा दर्ज करके कार्यवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रोहित ने पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को दोपहर के समय थाना कलां भाखड़ा सड़क पर एक युवक को खड़ा देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास चिट्ठा बरामद हुआ।
ज्ञात रहे कुटलैहड़ विधान सभा क्षेत्र में नशे की बढ़ती समस्या गंभीर चिंता का विषय बन गई है। खासकर चिट्ठे (सिंथेटिक ड्रग्स) की लत ने युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही नशे की घटनाएं पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार गांवों और कस्बों में चिट्टा आसानी से उपलब्ध हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को इस समस्या को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी जरूरी है ताकि युवाओं को इसकी चपेट में आने से रोका जा सके। कुटलैहड़ के लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए शिक्षा एवं पुनर्वास केंद्रों की स्थापना की जाए।