हिमाचलः उन्नाव पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 1200 किलो से ज्यादा पनीर पकड़ा है। इस संबंधी एसपी अमित यादव व एसपी संजीव भाटिया के नेतृत्व में एएसआई जितेंद्र कुमार ने टीम तैयार कर कोठार कला में एक गोदाम पर छापेमारी की। जहां पनीर के साथ-साथ कई तरह की मिठाइयां भी बरामद है। पुलिस ने अनुसार बनावटी पनीर बेचा जा रहा है।
मौके पर फूड सेफ्टी कमिश्नर जगदीश दामन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नकली पनीर पकड़ा गया है, जिसके बाद पर मौके का मुआयना करने पहुंचे है। जहां हर तरह की मिठाई की जांच की जा रही है। मिठाइयों और पनीर के सैंपल लिए गए है, जिन्हें लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया गया है। अगर किसी भी तरह की कोई मिठाई या पनीर के सैंपल फेल पाए जाते है तो बनती कार्रवाई की जाएगी। एसपी संजीव भाटिया ने बताया कि हमारे पूरे जिले में टीमों द्वारा हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं लोगों की सेहत के साथ कोई भी खिलवाड़ ना हो इसलिए त्यौहारी सीजन में अभियान चलकार चैकिंग की जा रही है।
गोदाम मालिक वंदना शर्मा ने बताया कि वह सेल-परचेस का काम करते है। एक जगह से पनीर खरीदकर लाते है और मार्केट में सप्लाई करते है। विभाग को सैंपल दे दिए गए है, अगर कोई सैंपल फेल पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी। उन्होंने कहा कि ऊना में कई बड़े-बड़े फर्में है, लेकिन कोई भी कार्रवाई वहां नहीं की जा रही है।