ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते गांव देहलां में सड़क किनारे पड़ा देसी कट्टा मिला है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम निवासी संतोषगढ़, ने फोन पर पुलिस को सूचना दी कि गांव देहलां में होटल सोनी एरीना के सामने सड़क किनारे एक लावारिस कैरी बैग पड़ा है जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है।
इसी सूचना पर उप निरीक्षक पवनिंदर प्रसाद अपनी टीम सहित मौके पर पहुँचे जहाँ होटल सोनी एरीना के सामने गैराज के आगे प्रांगण में ज़मीन पर पड़े डिस्पोजेबल कैरी बैग बरामद हुआ I उक्त कैरी बैग को खोलकर चैक करने पर एक देसी कट्टा बिना मार्का व विना जिन्दा रौंद पाया गया । मौके पर पुलिस द्वारा सरसरी पूछताछ करने पर लोगों ने इस पर अपनी अनभिज्ञता व्यक्त की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 25-54-59, आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।