कई स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित: ऊना के अग्निशमन केंद्र में आज अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम 14 अप्रैल वर्ष 1944 को बांबे में 66 दमकल कर्मियों की शहादत को लेकर दिवंगत कर्मियों को श्रद्धांजली देने के लिए स्टेशन में 2 मिनट का मौन रखा गया ओर शहीदों को श्रद्धांजलि आपूर्ति की ।अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर कर्मियों की सराहनीय सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । अग्निशमन के साजो सामान की प्रदर्शनी भी लगाई भी लगाई गई । आग के हादसे घटित न हो इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऊना में जागरूकता मुहिम चलाई गई । जिसमें बाइक व दो फायर ब्रिगेड गाड़ियों समेत दलबल ने शहर के देवभूमि अस्पताल,स्मार्ट बाजार व बस अड्डा ऊना में जाकर लोगों को अलर्ट किया ओर इश्तहारों को बांटा।
यह अभियान 20 अप्रैल तक जारी रहेगा । अपने संबोधन में जिला फायर ऑफिसर अशोक राणा ने कहा कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर अनमोल जीवन को बचाते है । व आग से होने वाले नुकसान को कम से कम करने के लिए आग से जूझते हैं । इसके अतिरिक्त रेस्क्यू करके भी जान बचाई जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फायर विभाग का अपना एक अलग रुतबा है। उन्होंने कहा कि जिला में 14 से 20 अप्रैल तक सार्वजनिक स्थानों , शैक्षणिक संस्थानों , फैक्ट्रियों व अन्य स्थानों पर जाकर आग के बारे जागरूक करेंगे । ताकि आग की घटना घटने से पहले ही आम लोग आग के बारे में जागरूक हों। इस मौके पर अग्निशमन उपाधिकारी सुरेश कुमार , जयपाल , काया राम अशोक कुमार समेत स्टेशन के तमाम जवान उपस्थित रहे ।