श्री राम सेना और बिलांवाली लुबाना युवा टीम ने का बाढ़ पीढ़ीतों को भेजी दवाईयां
पंजाब में बिगड़ते हालातों के बीच बददी आई थी दवाईयों की मांग
बद्दी/सचिन बैंसल:पंजाब बाढ़ पीड़ीतों की मदद के लिए सामाजिक संगठन श्रीराम सेना ने दवाइयों का विशेष पैकेज भेजा। इस मानवीय अभियान में रिंकू कुंडलस (लबाना, बिल्लावाली) और उनकी युवा टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल व सचिव संदीप कुमार ने कहा कि हमें बिलांवाली लुबाणा की युवा टीम ने आग्रह किया था कि पंजाब में बाढ़ से बहुत बुरा हाल है।
वहां पर अब लोग जल जनित बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरत दवाईयों की है और इसी कारण से युवा मंडल ने राजेश जिंदल से संपर्क साधा था। जिंदल ने कहा कि बिलांवाली के युवा आपदा में बहुत अच्छ कार्य कर रहे हैं इसलिए हमने उनको दवाईयों के रुप में सहयोग किया है और यह पूरी दवाईयां पंजाब में जरुरतमंदों के काम आएंगी। इस अवसर पर गुरबचन सिंह, विनोद गोयल संदीप कुमार, सन्नी गर्ग, गिरीवर, अंकित परमार और विनोद शर्मा उपस्थित रहे और सहयोग दिया। राजेश जिंदल ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है। संकट की घड़ी में समाज के साथ खड़ा रहना हमारा कर्तव्य है। श्रीराम सेना हमेशा जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहेगी।