प्रदेश में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्राप्त किया दूसरा स्थान
ऊना/सुशील पंडित: अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत हिम कैप्स नर्सिंग कॉलेज बढेडा की सभी छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त करके बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इस परीक्षा परिणाम में छात्रा निर्मल कौर ने अटल विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करके संस्थान का गौरव बढ़ाया है। परीक्षा परिणाम में छात्रा निर्मल कौर ने प्रथम व छात्र सान्या सोनी ने द्वितीय स्थान तथा वसुधा ने कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इस खुशी के मौके पर संस्थान के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, प्रिंसिपल ए कार्तिगाई सैल्वी व समस्त टीचिंग स्टाफ ने सभी छात्राओं को इस उत्कृष्ट सफलता पर उनको व उनके अभिभावकों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।