ऊना/ सुशील पंडित: हिम कैप्स मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से जनहित को ध्यान में रखते हुए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 205 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर के दौरान अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा सामान्य रोगों, ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी, आंख, ईएनटी एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई। मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
हिम कैप्स मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। भविष्य में भी अस्पताल द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।
