ऊना/सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय ऊना की रोवर रेंजर इकाई द्वारा हाइकिंग कैंप का आयोजन किया गया । यह एक लंबी यात्रा थी जो महाविद्यालय से शुरू होकर जोगीपांगा, गरीबनाथ मंदिर एवं पीरनिगाह होते हुए वापिस महाविद्यालय पहुंची। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीता शर्मा ने बस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जोगीपांगा के जंगलों में बच्चों ने बिना बरतनों के कच्ची खाद्य सामग्री से खाना बनाया और मिलकर उसका आनंद लिया।

इसके बाद गरीब नाथ मंदिर का रुख किया जहां इन्हें दो समूहों में बांट दिया गया। एक समूह ने आगे जाते हुए कुछ चिन्ह छोड़े जिसे ढूंढकर दूसरे समूह ने उस का अनुसरण किया। तत्पश्चात पीरनिगाह माथा टेक कर वापिस महाविद्यालय पहुंचे।यह यात्रा रोवर स्काउट लीडर डॉ शाम सिंह बैंस एवं रेंजर लीडर डॉ रंजू बनोता की अगुवाई में की गयी, जिसमें उनका सहयोग वाणिज्य विभाग से डॉ गगनदीप एवं प्रो प्रवीण सैनी ने किया।