जोधपुरः ओसियां-चेराई रोड पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार हाइड्रा ने आगे चल रही साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की हॉस्पिटल लेजाते वक्त मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे की मशक्क्त के बाद लोग शव उठाने के लिए राजी हुए। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवाया हैं।
जानकारी देते हुए ओसियां पुलिस ने बताया कि चेराई के रामनगर निवासी हरीश मेघवाल (20) जेठाराम और चेराई बड़ा बास निवासी जीतूसिंह पुत्र लादूसिंह मंगलवार शाम मजदूरी करके साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान ओसियां-चेराई रोड पर पीछे से आई एक हाइड्रा के चालक ने तेज रफ्तार में मशीन दौड़ाते हुए साइकिल को टक्कर मार दी।
हाइड्रा की टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल पूरी तरह बिखर गई और उस पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइड्रा का चालक मशीन वहीं पर छोड़ भाग निकला। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को ओसियां हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव को ओसियां हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।