लुधियाना: बीती रात ऋषि नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान कार बेकाबू हो गई। बेकाबू कार को सड़क पर दौड़ते हुए देख कुछ बाइक पर सवार युवकों ने उसकी वीडियो बना ली। लोगों ने कार ड्राइवर का पीछा किया और उसको पेट्रोल पंप के पास रोक लिया।
तेज रफ्तार कार ने मारी कई वाहनों को ट क्करhttps://t.co/NrDPfGQ7zu#बेजोड़योगी #Release_ALP_2024_Final_Result #WeStandWithVIJAY pic.twitter.com/HZ9BYHLChF
— Encounter India (@Encounter_India) September 28, 2025
इस दौरान ड्राइवर की लोगों के साथ कहासुनी भी हुई। गुस्से में आए लोगों ने ड्राइवर को काबू किया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस के पास कोई भी शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा है। मामले की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी अमन ने बताया कि वह सड़क के पास खड़ा था।
इसी दौरान उसने देखा कि तेज-रफ्तार एक कार सड़क पर आ रही थी। कार ड्राइवर का संतुलन अचानक से बिगड़ गया जिसके कारण कार ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऋषि नगर इलाके में ड्रंक एंड ड्राइव के नाके लगाए जाए।
रात के समय लोग शराब पीकर गाड़ियां चलाते है जिसकी वजह से रोज ऐसे हादसे होते रहते हैं। थाना पीएयू के एसएचओ हर्षवीर सिहं ने कहा कि मामला हमारे ध्यान में है परंतु अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है। वीडियो सामने आई है। कार के ड्राइवर की पहचान कर ली है, जैसे ही इस मामले में कोई शिकायतकर्ता आएगा तो तुरंत एक्शन ले लिया जाएगा।
