लुधियानाः हैबोवाल के चुरपुरा रोड पर जस्सी के पास भीषण सड़क हादसे होने का मामला सामने आया है। घटना में एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसे क्रेन से उठवाया गया।
जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 4 बजे तेज रफ्तार कार चुरपुरा रोड पर आ रही थी। इस दौरान रोड के बीचो बीच गौवंश बैठा होने के कारण अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे बिजली के पोल से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चुरपुरा रोड पर हादसा हुआ है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लेकर तथा गौवंश को सड़क से हटवाकर ट्रेफिक सुचारू कर दिया गया था तथा गाड़ी को क्रेन से चौकी पर ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।