शिमला: जिला शिमला में पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। जुब्बल थाना पुलिस टीम ने परहाट पुल के पास हाटकोटी-रोहडू मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक पंजाब नम्बर की कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से 252 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। गाड़ी में नशे की खेप छिपाकर लाए ये तीनों तस्कर पंजाब के फिरोजपुर के निवासी हैं। आरोपियों की पहचान राजकुमार (38) पुत्र कृष्ण लाल, जगदीश (32) पुत्र अशोक कुमार और जतिंदर (32) पुत्र शेरचंद के रूप में हुई है। पुलिस की सतर्कता के चलते तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रोहड़ू निवासी कपिल राजटा को यह नशे की खेप देने जा रहे थे। पुलिस टीम की मौजूदगी में आरोपियों के मोबाइल पर कपिल राजटा की लगातार कॉल आ रही थी। इस दौरान आरोपियों ने कॉल रिसीव की, जिसे पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से दस्तावेज के रूप में सुरक्षित कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कपिल राजटा को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 4.5 लाख रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने की मशीन और फॉइल पेपर बरामद हुआ।