मोहालीः चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में पहले से ही दहशत का पर्याय बन चुके ‘हेलमेट गैंग’ ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करवा दिया है। इस बार इन बदमाशों का निशाना मोहाली का नवां गांव बना है, जहां उन्होंने एक घर में घुसकर लूट का प्रयास किया। इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने चेहरों को हेलमेट से ढका हुआ था। दोनों के हाथों में तेजधार हथियार थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे किसी भी प्रकार के विरोध का सामना करने को तैयार थे। फुटेज मुताबिक, दोनों बदमाश सुबह करीब 4 बजे बेखौफ तरीके से घर में दाखिल हुए और अंदर काफी समय तक मौजूद रहे। उन्होंने आराम से अंदर घुसकर ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस दौरान घर के मालिकों को उनकी मौजूदगी का पता चल गया और उन्होंने शोर मचा दिया जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए।
इस घटना के बाद नवां गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ‘हेलमेट गैंग’ की पहचान अब खुलकर सामने आ रही है, जिससे बदमाशों के और भी ज्यादा खतरनाक होने की आशंका बढ़ गई है। लोगों को डर है कि अगर किसी ने उन्हें पहचान लिया या वारदात के दौरान टोक दिया, तो ये हथियारबंद बदमाश कुछ भी कर सकते हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।