ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के प्लाहटा पंचायत के कड़थौली गांव में हालिया भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। यहां रहने वाले बलबीर सिंह और उनके परिवार के लिए यह बारिश एक खौफनाक त्रासदी बनकर आई। बरसात के कारण उनके रिहायशी मकान से सटा डंगा पूरी तरह से गिर गया है, जिससे अब उनका मकान भी गिरने की कगार पर पहुंच गया है। परिवार में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, वहीं अब तक लगभग आठ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। बलबीर सिंह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वे किसी तरह रोज़ी-रोटी जुटाकर अपने बच्चों और परिवार को संभालते हैं, लेकिन अब इस प्राकृतिक आपदा ने उनके जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
मकान की दीवारों में दरारें आ गई हैं और जमीन धंसने के कारण अब उनका घर रहना लायक नहीं रह गया है। भारी बारिश से घर की नींव तक को खतरा पैदा हो गया है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। पीड़ित परिवार के मुखिया बलबीर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण पीछे की ओर बना सुरक्षा डंगा अचानक ध्वस्त हो गया, जिससे मिट्टी और मलबा घर की ओर सरकने लगा। समय रहते उन्होंने बच्चों और परिजनों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया, लेकिन यदि इसी तरह बारिश जारी रही, तो पूरा मकान भी गिर सकता है।
उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि स्थिति का तुरंत जायजा लिया जाए और यथाशीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जा सकें और नए सिरे से जीवन की शुरुआत कर सकें।

