नई दिल्ली : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में अब गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड ऑयल का रेट बीते सप्ताह 86 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा था जो अब 85 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। ब्रेंट क्रूड ऑयल आज (गुरुवार), 17 अगस्त 2023 को 83.51 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 79.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं, लेकिन राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है। भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे विभिन्न शहरों के पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल खरीदने से पहले एक बार लेटेस्ट रेट जान लेना बेहतर है।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और लीटर डीजल 92.76 लीटर है.चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और लीटर डीजल 94.27 रुपये लीटर है।
