भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर यानी AC को सबसे कारगर उपाय माना जाता है। यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में AC की डिमांड आसमान छू जाती है। हालांकि, महंगे दाम के कारण हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता। लेकिन अब आपके लिए खुशखबरी है— JioMart पर AC पर मिल रही है बंपर छूट! कुछ ब्रांडेड AC तो यहां आधे से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। ऐसे ऑफर देखकर लोग तेजी से खरीदारी में जुट गए हैं और प्लेटफॉर्म पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है।
भीषण गर्मी में राहत देने वाला सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट एयर कंडीशनर (AC) अब हर किसी की पहुंच में आने लगा है। कारण है JioMart की जबरदस्त सेल, जिसमें ब्रांडेड AC पर भारी छूट दी जा रही है। Voltas, LG, Blue Star, Godrej जैसे दिग्गज ब्रांड्स के एसी JioMart पर अब बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध हैं। कुछ मॉडल्स तो आधे से भी कम कीमत में मिल रहे हैं, जिससे ग्राहकों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Voltas का यह 1.5 टन 3-स्टार एसी इस समय जियोमार्ट पर जबरदस्त ऑफर के साथ मिल रहा है। इसकी मूल कीमत ₹64,990 है, लेकिन 47% की भारी छूट के बाद यह आपको सिर्फ ₹33,990 में मिल रहा है।

Godrej का यह 1.5 टन का 5-स्टार स्प्लिट एसी गर्मी से राहत पाने के साथ-साथ बिजली की बचत के लिए भी बेहतरीन विकल्प है। इसकी मूल कीमत ₹54,900 है, लेकिन 30% छूट के बाद यह ₹37,900 में उपलब्ध है।

LG का यह शानदार एसी इस समय 54% की भारी छूट के साथ मिल रहा है। इसकी मूल कीमत ₹79,990 है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ ₹36,690 में खरीद सकते हैं।

LlOYD के इस एसी का प्राइस 60,990 रुपये है. लेकिन, इस पर बिना किसी बैंक डिस्काउंट के 43% की भारी छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इस एसी की कीमत 34,490 रुपये हो गई है.