ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान से हाल ही में स्थानांतरित हुए प्राध्यापकों राम कुमार प्रवक्ता गणित और सर्वजीत सिंह प्रवक्ता जीव विज्ञान को स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों, विद्यालय के समस्त अध्यापकों व बच्चों की तरफ से विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अध्यापकों के सम्मान में एक समारोह रखा गया। जिसमें अध्यापकों और बच्चों ने स्थानांतरित होने वाले अध्यापकों के प्रति अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किए। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता है।

एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण होना बेशक एक सामान्य प्रक्रिया है और हर अध्यापक अपने शिक्षण काल में के स्कूल बदलता है। लेकिन जाने से पूर्व वह अपने सहयोगी अध्यापकों और बच्चों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ कर जाता है, जिसकी याद हमेशा दिलों में रहती है। रामकुमार और सर्वजीत सिंह विद्यालय के बहुत ही मेहनती और अनुभवी अध्यापक रहे हैं। उनके विदाई समारोह में बच्चों की आंखें भर आई और सभी ने उनके साथ बिताए गए पलों को याद करके अपने अनुभव व्यक्त किए। प्रधानाचार्य जी ने कहा शिक्षक को सम्मान देना विद्यार्थियों और समाज का दायित्व है।