जालंधर: थाना मकसूदां के अधीन आते गांव रायपुर अड्डा के नजदीक हुए कार और ऑटो के एक्सीडेंट की भयानक वीडियो सामने आई है। यह हादसा इतना भीषण था कि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से जख्मी हैं।
कार और ऑटो के Ac-cident की दिल द-हलाने वाली वीडियो आई सामने#PunjabNews #ATMRobbery #AxisBankATM #CashLooted #20LakhTheft #CrimeNews #LootersOnRun #PoliceAlert #BreakingNews #LawAndOrder pic.twitter.com/u0bRC7FOME
— Encounter India (@Encounter_India) December 31, 2025
हादसे की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं लोगों की मदर से घायलों को अस्पताल में ले जाया जा रहा है। जानकारी अनुसार तेज रफ्तार इनोवा कार ने आटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद आटो रिक्शा अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया।
हादसा इतना भयानक था कि 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं घटना की सूचना थाना मकसूदां की पुलिस तथा सड़क सुरक्षा फोर्स को दी गई तथा ए.एस.आई. सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृतकों तथा घायलों की पहचान नहीं हो पाई। वहीं मौके पर थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. भी पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे हैं तथा छानबीन जारी है।