नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के वजीरपुर से पिता और बच्चे के विश्वास भरे सुरक्षित रिश्ते को तार- तार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बेरहम दिल पिता ने पत्नी के साथ हुए झगड़े की वजह से अपने 2 बच्चों का गला रेत दिया। इसके बाद खुद की भी जान देने की कोशिश की। इस घटना में एक मासूम की मौत हो गई है। वहीं, आरोपी पिता और एक बच्चे को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता की पहचान राकेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात राकेश का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस झगड़े का बाद पत्नी नीचे चली गई। आरोपी पिता ने खुद के झगड़े में अपने महज 6 और 2 साल के बच्चों को घसीटा और पत्नी को सबक सिखाने के लिए चाकू से पहले दोनों बच्चों का गला रेतकर उनकी हत्या की। इसके बाद आरोपी राकेश ने उसी चाकू से आत्महत्या करने की भी कोशिश की। जब पत्नी नीचे से वापस आई तो घर के अंदर का मंजर देख वो डर गई। पत्नी ने देखा उसका पति और दोनों बच्चे खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए हैं।
इसके बाद महिला ने जोर-जोर से चीखकर रोने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे। लोगों ने पहले तीनों को उठाया और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने 2 साल के छोटे बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बड़े बेटे और आरोपी पिता का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।