हेल्थः मुंह में छालों का होना आम है। मगर आप जानते हैं, इसके क्या कारण हो सकते है और घरेलू नुस्खे से कैसे आप इसे ठीक कर सकते हैं? दरअसल, मुंह में छाले पड़ना पेट की गर्मी से होता है, जिसका सीधा संबंध पेट से होता है। अगर आप पानी का सेवन कम मात्रा में करते हैं, तो इस कारण भी आपके मुंह में छाले पड़ सकते हैं। इससे बचाव के लिए आप घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। मुंह में छाले पड़ने के बाद खाने-पीने में परेशानी होती है।
किचन में रखा धनिया, इलायची और सौंफ के प्रयोग से छाले को ठीक कर सकते हैं। पेट की गर्मी से छाले होने की ज्यादा संभावना होती है। इससे बचने के लिए आप छोटी इलायची के दाने का प्रयोग कर सकते हैं, जिसकी प्रकृति शीतल होती है। छोटी इलायची, धनिया और चीनी के चूर्ण बनाकर आप इसका सेवन कर सकते हैं।
अगर आपके मुंह में छाले हैं, तो दिन भर में 2 से 3 बार इसका सेवन करें। इसके साथ सौंफ भी इसके लिए कारगर है। जिसका शरबत बनाकर भी आप सेवन कर सकते हैं। ये मुंह के छाले के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर मुंह में छाले पड़े हैं, तो आप धनिया के हरे पत्ते को पीसकर शरबत बनाकर पी सकते हैं। इसकी प्रकृति शीतल होती है, जो पेट को ठंडा रखने का काम करती है। ऐसा करने से आपके मुंह में पड़े छाले देखते ही देखते ठीक हो सकते हैं।