होटल से चिकन कोरमा के भी लिए सैंपल
ग्रेटर नोएडाः नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान खाद्यू विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पनीर के 8 सैंपल लेकर लैब में भेजे। वहीं विभाग द्वारा 160 किलो पनीर को नष्ट कराया गया। दरअसल, विभाग को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों से नकली पनीर की सप्लाई की जा रही है।
नकली पनीर माफिया लगातार अलग अलग रास्तों से सस्ते दामो पर नकली पनीर की सप्लाई कर रहे है। जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल से अधिक नकली पनीर नष्ट कराया। जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि याकूबपुर स्थित न्यू गढ़वाल डेयरी से पनीर का एक नमूना जांच के लिए भेजा गया, जबकि अवशेष लगभग 160 किलो पनीर प्रथम दृष्टया जांच में दूषित प्रतीत होने पर नष्ट कराया गया। टीम ने बताया कि पनीर बिल्कुल सख्त और पीला था।
इसके अलावा जेवर स्थित चोरली गांव से गिरीश शर्मा की डेयरी से पनीर का नमूना लिया गया। महामाया फ्लाईओवर के पास दिल्ली जा रहे स्वदेशपुर अलीगढ़ नफीस के वाहन यूपी 81डीटी 9550 से पनीर के दो नमूना लेकर जांच के लिए भेजे गए। इसी तरह सेक्टर-45 सदरपुर स्थित मुस्कान डेयरी और सेक्टर-58 भारत स्काई एंड दूध प्रोडक्ट से पनीर का एक-एक नमूना लिया गया। ग्रेटर नोएडा के पाली गांव स्थित कालिदास डेयरी से दूध का नमूना लिया गया। नाजिम चौक दादरी स्थित इब्राहिम मुस्लिम होटल से चिकन कोरमा का भी नमूना लिया गया। कुल आठ नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।