अमृतसरः कुछ दिन पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की नियुक्ति और सेवानिवृत्ति के संबंध में सभी संगठनों, विद्वानों और बुद्धिजीवियों से सुझाव मांगे थे। इसी के तहत आज नामधारी सिखों ने अपने वर्तमान गुरु ठाकुर दलीप सिंह के आदेशानुसार दरबार साहिब स्थित सूचना केंद्र में एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को लिखित रूप में अपने सुझाव सौंपे।
नामधारी नेता सूबा अमरीक सिंह ने कहा कि उन्होंने जत्थेदारों की नियुक्ति के संबंध में ठाकुर दलीप सिंह के विचारों को लेकर एसजीपीसी अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जत्थेदार साहिब की सेवानिवृत्ति के संबंध में अपने सुझाव लिखे हैं। नामधारी सिख नेता सूबा अमरीक सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने विचार एक पत्र में लिख दिए हैं और केवल एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ही जानते हैं कि इन विचारों को स्वीकार करना है या नहीं। हालांकि एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सभी सिख संप्रदायों और सिख बुद्धिजीवियों से सुझाव मांगे थे, जिसके चलते उन्होंने इसे अपना कर्तव्य समझा और आज नामधारी पंथ के प्रमुख ठाकुर दलीप सिंह के विचारों का पत्र लेकर यहां पहुंचे।