यमनुनागर/करनाल: सर्दी का सितम बढ़ने के साथ-साथ, घना कोहरे ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। हाईवे पर लगातार विजिबिल्टी कम होने के कारण हादसे बड रहे हैं, रविवार को अंबाला-यमुनानगर सहारनपुर हाईवे पर सड़क हादसे देखन को मिले। लगभग एक दर्जन गाडियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में चार लोग गंभीर रूप सा घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. हादसे में दर्जन भर वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और हाईव पर जाम जैसी स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया।
उधर, करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर कुटेल के पास दो जगह हादसे हो गए। इन हादसों में कई वाहन आपस में भिड़ गए। इन वाहनों में गाडियां, बस, ट्रक शामिल हैं। हादसे 2 जगह हुए. एक जगह 4 से 5 वाहन आपस में भिड़े तो वहीं दूसरी तरफ 5 से 6 वाहन आपस में भिड़े। ये हादसा चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पर हुए हैं। हादसों में गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई और सवारों को हल्की चोटें आई।