ऊना/सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में चार दिवसीय योग शिविर का विधिवत समापन हुआ। क्लब के प्रधान व स्थानीय पंचायत हटली के उपप्रधान सुरेंद्र हटली ने शिरकत करके योगाभ्यास के शिक्षक रमेश ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ज्ञात रहे चार दिवसीय योगाभ्यास में पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक रमेश ठाकुर क्लब हटली के प्रांगण में सैंकड़ों व्यक्तियों को योग सिखाया । योगाभ्यास के शिक्षक रमेश ठाकुर ने कहा कि जो मान सम्मान श्री राम नाटक क्लब हटली ने दिया है उसके लिए क्लब का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं और क्लब के साथ यह दावा ओर वादा करता हूं कि जब भी मुझे क्लब वुलायेगा। तब मैं हाजिर हो जाऊंगा।
उन्होंने बताया कि योग करना हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। और योग करने से हर व्यक्ति तंदुरुस्त रहता है। क्लब के प्रधान सुरेंद्र हटली ने योग शिविर के शिक्षक रमेश ठाकुर ने सभी जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हटली क्लब आपके पूर्ण सहयोग व भगवान के आशीर्वाद से हर कार्य में पूर्णतः सफल होता आया है। और जिस प्रकार 64 वर्षो से लगातार नवरात्रों में श्री रामलीला, मार्च में श्री मदभागवत कथा होती है। अब उसी प्रकार क्लब में हर वर्ष योगाभ्यास शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर क्लब के महासचिव कमलदेव शास्त्री, सचिव सुरेश शर्मा, महिला बिंग की अध्यक्षा ज्योति बर्ज़ाता,ववीता साई, सुरेंद्र राणा विवेक शील शर्मा, सजंय सोनी, रोशन धीमान, राज कुमार व योगाभ्यास करने वाली महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।