पंचकूला: इंडस्ट्रियल एरिया में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। आए दिन तेज रफ्तार के मामले सामने आते रहते है। तेज रफ्तार की वजह से मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ऐसा ही मामला पंचकूला से सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे 3 युवकों को अपनेी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान दीपक के तौर पर हुई है। हादसे में घायल युवकों को इलाज के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान उमेश और सोनू के तौर पर हुई है। घायल उमेश ने बताया कि वह सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। उमेश ने बताया कि वह मजदूरी करता है।
थाना प्रभारी ने तेज रफ्तार कार चालक ने 3 युवकों को टक्कर मार दी।इस हादसे में एक की मौत हो गई और 2 गंभीर घायल है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।
तेज रफ्तार Car ने 3 युवकों को कुचला,देखें वीडियो