पंचकूलाः मोरनी में टिकरताल के पास दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से स्कूल बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान बस में 45 बच्चे सवार थे, इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं घटना दौरान बच्चों में चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना में घायल बच्चों को पंचकू ला के सेक्टर 6 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे मालेरकोटला से यहां आए थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना में बस ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।