पंचकूलाः पंचकूला की राजीव कॉलोनी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के शरीर पर दर्जन से ज्यादा बार कैंची के वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेंद्र निवासी राजीव कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी ने राजेंद्र के गले से लेकर शरीर पर दर्जन से ज्यादा वार कर उसकी हत्या कर दी।
सुबह करीब 6 बजे लोगों ने शव को खून से लथपथ से देखा तो उनके होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के पास से एक कैंची भी बरामद की गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौप दी है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हैं सुबह 6 बजे के करीब इस घटन की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया है ओर मामले की जांच की जा रही है।