पंचकूलाः पंचकूला पुलिस ने चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पुलिस ने करीब दो महीनों में पांचवीं चोरी की वारदात को सुलझाया है। सेक्टर-10 के चौकी इंचार्ज मनदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गाड़ियों की शीशे तोड़कर सामान चुराते थे। आरोपियों की पहचान खुशहालदेर निवासी भैंसा तिब्बा पंचकूला और नितिन जिंदल निवासी सेक्टर-19 पंचकूला के रूप में हुई है। दोनों को अंबाला जेल ज्यूडिशियल भेज दिया गया है।
जांच अधिकारी मनदीप सिंह ने बताया कि चोरों के पास से दो लैपटॉप, 6 पर्स, चांदी की पायल, एक सोने का मंगलसूत्र और चार्जर बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। खुशहालदेर लैपटॉप चोरी करने के बाद नितिन जिंदल को भेज देता था। क्योंकि नितिन जिंदल सेक्टर 16 पंचकूला में कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयर की दुकान चलाता है।
पहला केसः शिकायतकर्ता अमन निवासी सेक्टर-26 ने बताया कि 1 जून को उसने कार सेक्टर-5 की यवनिका पार्क की खड़ी की थी। वह अपने दोस्त के साथ उसकी कार में डिनर करने चंडीगढ़ चले गए थे। रात करीब 1 बजे वह वापस पहुंचे तो देखा कि उनकी कर का शीशा टूटा हुआ था और कार से उनका लैपटॉप चोरी हो चुका था।
दूसरा केसः बलटाना निवासी रेनू ने बताया कि 15 जून को वह अपने दामाद के साथ कार में बेटी, भांजे और भांजियों के साथ सेक्टर 5 की यवनिका पार्क में आई थी। दामाद ने पार्क की पार्किंग में कार खड़ी की थी। करीब 1:30 बजे पार्क से बाहर आए तो देखा कि कार का शीशा टूटा था और अंदर से बेटी का पर्स गायब था। पर्स में सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और 2000 रुपए थे।
तीसरा केसः जीरकपुर निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह 29 जून की रात को सेक्टर-5 के होटल में खाना खाने गए थे। रात को करीब 12 बजे बाहर आए तो देखा कि कार का पिछला शीशा टूटा था और अंदर से बैग चोरी हो चुका था। बैग में मोबाइल और जरूरी दस्तावेज थे सब गायब थे। जिसके बाद पुलिस को उन्होंने सूचना दी थी।