जींद। हरियाणा के जींद से बड़ी खबर सामने आई है। जहां, बताया जा रहा है कि एक छात्र की बेरहमी से तेजधार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। 18 वर्षीय आर्यन, जो सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था। इसी दौरान कोचिंग सेंटर से बाहर निकलते ही 7-8 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में आर्यन की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए।
आर्यन नरवाना के बस स्टैंड के पास स्थित एक कोचिंग सेंटर से अपने साथियों के साथ बाहर निकला, तभी हमलावरों ने उसे घेर लिया। एक युवक ने पूछा, आर्यन कौन है? और पहचान होते ही उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने आर्यन को बुरी तरह से काट डाला।
घटना के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायल आर्यन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जिसके बाद फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश की जा रही है।