हरियाणा: कुरुक्षेत्र में गांव किरमिच पुल के पास नरवाना ब्रांच नहर से एक युवक का शव नग्न हालत में शव बरामद होने का मामला सामने आया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव को नहर से निकाला। मृतक युवक की उम्र 30-35 साल की बताई जा रही है और शव करीब 20 दिन पुराना लग रहा है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मृतक के हाथ में सिर्फ एक कड़ा मिला है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के जिलों सहित पंजाब पुलिस को भी मामले की सूचना दी है ताकि युवक की पहचान हो सके। पुलिस की मांग पर चिकित्सकों ने शव से डीएनए के लिए छह दांत लिए हैं ताकि डीएनए से जांच की जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।