ट्रांसफार्मर पर चढ़े व्यक्ति की मौत, तड़प-तड़प कर मरा सांड, JE और Lineman पर Fir दर्ज

हरियाणा: पलवल में बिजली निगम के जेई व लाइनमैन की लापरवाही से असावटी निवासी एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत की खबर है। वहीं बिजली का करंट लगने से सांड की मौत का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे सांड तड़प तड़प कर मर गया।

मृतक की पत्नी मंजू ने पुलिस को बताया कि श्याम सुंदर बिजली का प्राइवेट काम करता था। 24 जून को गांव में स्कूल के पास लगा ट्रांसफॉमर खराब था।लाइनमैन राहुल घर से श्याम सुंदर को लेकर जेई कुलदीप शर्मा के पास पहुंचा। लेकिन लाईनमैन व जेई ने पीछे से बिजली की लाईन कटवाए और बिना कोई उपकरण दिए उसके पति को ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिए चढ़ा दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई।

गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने बताया कि श्याम सुंदर को जेई व लाइनमैन को उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी के बयानों पर je और lineman के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसके साथ ही पृथला गांव में छपरोला रोड़ पर हल्की बरसात के बाद भरे पानी से एक सांड निकल कर जा रहा था। जिसकी बिजली के खंबे के पास करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली का करंट लगने से सांड ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *