Kisan Andolan 2.0: शंभू बॉर्डर पहुंचे कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा, देखें वीडियो

किसानों सहित कई पुलिस मुलाजिम हुए घायल 

चंडीगढ़ः पंजाब के किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने जैसी कई मांगों पर अड़े हुए हैं। जिसके चलते भारी संख्या में किसान दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं भुल्तथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह भी खुलकर किसानो का समर्थन कर रहे है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि ऐसे हालात अंग्रेजों ने भी नहीं पैदा किए थे। वहीं अन्य वीडियो में उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा भारी इकट्ठ हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है। इस दौरान वह शंभू बॉर्डर पर पहुंच गए है। शंभू बॉर्डर पर पुल के दोनों तरफ लगाई लोहे की रेलिंग को किसानों ने तोड़ दिया है। आंसू गैस के कारण कुछ लोगों को चोटें आई हैं। वहीं चार पुलिस मुलाजिम भी घायल हुए हैं। सभी को सिटी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

दूसरी ओर किसानों के दिल्ली कूच के दौरान रोड ब्लॉक व आवाजाही बाधित करने के खिलाफ दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मामले में हाई कोर्ट ने कहा कि विवाद के निपटारे के लिए पंजाब और हरियाणा के साथ दिल्ली सरकार भी मिल कर काम करे, किसी को इस प्रदर्शन से परेशानी नहीं होनी चाहिए। सुनवाई परसों तक की स्थगित कर दी गई है। इसके साथ सभी सरकारों को स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *