हरियाणा। प्रदेश में आये दिन युवतियों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने अक्सर आता रहता है। वहीं, इसी बीच पलवल जिले में युवतियों के साथ बदतमीजी करने का विरोध करने पर घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि रसूलपुर रोड निवासी पीड़ित ने बताया कि उसके बड़े भाई की मौत हो चुकी है।
इसी कार उसकी बेटी भी मेरे पास रहती है। इसके बाद कहा कि दोनों बेटियां किसी निजी कार्य से बाजार जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में पड़ोसी कमल, खुशहाल व रोहित ने उनका रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ करते हुए उनके साथ झगड़ा करने लगे। जिसके बाद दोनों बेटियों ने इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगे।
मामले बारे कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रसूलपुर रोड निवासी द्वारा दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी किसी निजी कार्य से बाजार जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में पड़ोसी कमल, खुशहाल व रोहित ने उनका रास्ता रोक लिया और बदतमीजी करते हुए उनके साथ झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर की मारपीट भी की।
4 नामजद सहित 20 के खिलाफ केस दर्ज
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि झगड़े में परिवार के 4 लोग घायल हो गए है। जिनकों अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर 4 नामजद सहित 20 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।