हरियाणा। करनाल के एक पार्क में पेड़ से अर्धनग्न युवक का शव लटकते हुए मिलने की सूचनी मिली है। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आसपास के लोग जब सुबह सैर करने के लिए पार्क में आए तो उन्होंने शव देखा। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई।
पुलिस मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं बताया गया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। यह मामला सेक्टर 32,33 थाना क्षेत्र का बताया गया है।
घटना बारे जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि मामले बार पता तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।