कैथल : नए साल के मौके पर एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। यह हादसा कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास हुआ। जिला कुरुक्षेत्र के गांव बोडा से 17 श्रद्धालु राजस्थान स्थित गोगामेड़ी में माथा टेकने गए थे।
इसी दौरान वापिस आते समय कलायत के पास ड्राइवर की आंख लग गई, जिसके बाद सड़क पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में गुरमुख(49) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 16 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान कुलदीप, मदन, देवीचंद, ईश्वर, शमशेर, करनैल, सुखविंद्र, गुरजंट, सुरेश, गणेश, रवि, रामचंद्र, पृथ्वी पूरी, परमजीत पूरी, गोविंद है। सुरेश कुमार और परमजीत पूरी दोनों गांव बोडा के निवासी है। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को दे दी है। परिजनों ने बताया कि उनके 17 लोग दो दिन पहले गोगामेड़ी (राजस्थान) से माथा टेकने गए थे, लौटते समय ड्राइवर को अचानक नींद आ गई।
जिससे पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसएचओ जय भगवान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर अपना ट्रक खड़ा किया हुआ था। उसके इंडिकेटर नहीं जगे हुए थे, इसीलिए सुबह सवारी से भरी पिकअप गाड़ी ट्रक में जा लगी और यह हादसा हुआ। परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।