Accelerator के उद्घाटन कार्यक्रम में मची भगदड़ में ​​​​​​SDM, Gun Man समेत 9 लोग घायल

Accelerator के उद्घाटन कार्यक्रम में मची भगदड़ में ​​​​​​SDM, Gun Man समेत 9 लोग घायल Accelerator के उद्घाटन कार्यक्रम में मची भगदड़ में ​​​​​​SDM, Gun Man समेत 9 लोग घायल

अंबालाः हरियाणा के अंबाला कैंट में एक्सीलेटर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। SDM सत्येंद्र सिंह, उनके गनमैन विजेंद्र कुमार समेत 9 लोग घायल हो गए। गनमैन के हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्यक्रम में अनिल विज भी मौजूद थे। SDM सत्येंद्र सिंह को मामूली चोटें आई हैं। उनकी हालत ठीक है। घायलों में गनमैन विजेंद्र कुमार के अलावा, रमन अग्रवाल, राकेश राम, सुनील अग्रवाल, सतप्रकाश, जितो देवी, महेश गुप्ता और पंकज शामिल हैं।

 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *