पंचकूला। चंडीगढ़ से पंचकूला के नाइट क्लब में पार्टी करने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक बाइक पर सवार होकर नाइट क्लब में पार्टी करने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगया कि पुलिस ने नाके के दौरान बेरीगेट आगे करके लगाया था। इसी कारण गिरकर युवक की मौत हुई है।
घटना देर रात 1 बजे की बताई जा रही है। जब चंडीगढ़ के एंट्री प्वाइंट सेक्टर 7 पंचकूला की तरफ एक नाका लगा हुआ था। जिसमें बाइक को विशाल नामक युवक चला रहा था और लक्षित पीछे और बीच में मृतक हनी भेटा बैठा था। जब नाके पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो युवकों ने बाइक की स्पीड बरा ली और बेरीगेट से बाइक टकरा गई। जिस से तीनों युवक बाइक से गिर गए। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत गई। जिस से युवक को सेक्टर 6 हॉस्पिटल में लाया गया। देर रात मृतक युवक के परिजनों ने सेक्टर 6 हॉस्पिटल में हंगामा किया। की उनके बच्चे के आगे नाके का बेरीगेट किया जिस से वह गिर पड़े। जिस से उनके लड़के की मौत गई।
परिजनों ने पुलिस स्टेशन का किया घेराव
देर रात हॉस्पिटल एसीपी दिनेश और एसएचओ सेक्टर 7 राकेश कुमार व काफी पुलिस को बुलाना पड़ा। वहीं मृतक के परिजनों ने सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन का घेराव किया। इसके बाद आरोप लगाया कि जिन पुलिसकर्मियों की वजह से उनके बच्चे की जान गई है। उन पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं।
पुलिस के आश्वासन के बाद करवाया गया पोस्टमार्टम
एसीपी और एसएचओ के आश्वासन के बाद बॉडी का करवाया गया पोस्टमार्टम और बॉडी परिजनों को दी गई। सुबह से मृतक के परिजन बॉडी का पोस्टमाेर्टम और बॉडी न लेजाने पर अड़े हुए थे। जब तक पुलिसकर्मियों पर करवाई नहीं होती तो वह बॉडी नहीं लेकर जाएंगे। जिसके बा पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन मानें।