ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों बारे लोगों को किया जागरूक, मुफ्त में बांटा हेलमेट
पंचकूला। प्रदेश भर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों बारे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचकूला ट्रैफिक पुलिस और पारस हॉस्पिटल की टीम ने सेक्टर-11/15 चौक पर एक खास मुहिम चलाई। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए गए और उन्हें सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया।
अक्सर लोग नाके पर ट्रैफिक पुलिस को देखकर यह सोचते हैं कि शायद चालान हो जाएगा, लेकिन आज का नज़ारा अलग था। एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ ट्रैफिक वरिन्द्र कुमार और पुलिस टीम ने वाहन चालकों को रोका और इसके बाद मुस्कुराते हुए उन्हें हेलमेट पहनाया। चालकों के चेहरे पर पहले हैरानी और फिर खुशी साफ झलक रही थी। इस दौरान लोगों ने पुलिस की इस पहल की तारीफ की।
एसीपी ट्रैफिक ने कहा- आप घर से यह तय करके निकलेंगे कि हेलमेट पहनना है
एसीपी ट्रैफिक ने चालकों से से कहा कि आप घर से यह तय करके निकलेंगे कि हेलमेट पहनना है, तो आपका परिवार हर दिन चैन से रहेगा। एक परिवार के मुखिया के ऊपर घर की पूरी जिम्मेदारी होती है और पूरा घर उसी पर टिका रहता है। इसलिए एक छोटी-सी लापरवाही पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती है। हेलमेट पहनना सिर्फ नियम नहीं है, यह आपके परिवार की सुरक्षा का वादा है।
लोगों ने भी पुलिस के सामने यह वादा किया कि वे अब हर सफर में हेलमेट जरूर पहनेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
वहीं, डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा है कि हमारी नजर में हर जान की कीमत है। अगर एक हेलमेट किसी की जिंदगी बचा सकता है, तो यह सबसे बड़ी जीत है। हम बस इतना चाहते हैं कि हर व्यक्ति शाम को अपने घर सुरक्षित लौटे।
पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी), शिवास कविराज ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और पारस हॉस्पिटल की टीम ने हेलमेट बांटकर और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाकर बेहतरीन काम किया है। यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और अच्छी पुलिसिंग का उदाहरण है।
